SECRET TO YOU

Happy New Year My Friends
IF YOU BELIEVE IN LOW OF ATTRACTION MUST READ IT!

ऐसा पहली बार है जब आत्म ज्ञान पाना सिर्फ एक लेख पढने के बराबर है तो क्या आप तैयार है इसे जानने के लिए,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
यह पोस्ट थोड़ी बड़ी है यदि आप चाहें तो इस पेज को BOOKMARK कर सकते हैं. आप से आदर्शजीवन की तरह से यह निवेदन है आप इसे बीच में छोड़ कर न जाये, इसे एक साथ पूरा पढ़ें  इससे आपको को समझने में आसानी होगी.
.....................never before..........................................
with unfolding the myths..........................................

THE SECRET TO YOU

अपने चारों और देखें  अपने शरीर को ही ले लें  जो दीखता है वो तो सिर्फ सुई की नोक है अच्छा एक काम  कीजिये जरा अपने हाथ पर ही नजर डालिए आपका हाँथ दीखता तो ठोस है लेकिन है नहीं अगर आप माइक्रोस्कोप से देखेंगे तो आपको स्पंदन करती ऊर्जा  दिखाई देगी  हर चीज एक ही चीज से बनी है चाहे आपका हाँथ हो चाहे वो सागर हो या कोइ तारा हो यहाँ पे हर चीज सिर्फ ऊर्जा  है| 

 इसे समझने  के लिए मैं आपकी मदद करता हूँ देखिये पहले तो हमारी श्रृष्टि तो है ही फिर हमारा सौरमंडल है सौरमंडल मैं हमारे ग्रह है और ग्रह में हम इन्सान , इन्सान के शरीर के अन्दर है कई अंग , अंगों में है कोशिकाएं , अवयव , अणु और अंत  में है ऊर्जा  तो किसी भी तरह से बात कर लें लेकिन एक बात तो तय है की श्रृष्टि में हर चीज ऊर्जा  है आप किसी भी शहर में हों आपके शरीर में पर्याप्त शक्ति है जबरजस्त शक्ति जो सारे शहर को पुरे  हफ्ते तक रोशन कर सकती है| 

बहुत से लोग अपने  आपको ये सिमित शरीर मान लेते है मगर आप सिमित शरीर नहीं है माइक्रोस्कोप के निचे आप एक ऊर्जा का क्षेत्र है ऊर्जा के बारे में विज्ञान जो जनता है वो यही है|

आप किसी क्वांटम फिजिसिस्ट  से जाकर कर पूछिए की ये दुनिए किससे  बनी है तो उसका जवाब होगा ऊर्जा तो ऊर्जा क्या होती है इसे न तो बनाई जा सकती  न नष्ट की जा सकती है ये हमेशा से थी हमेशा रही है और रहेगी ये किसी रूप में आती है और किसी रूप से गुजरती है और बाहर निकलती है बहुत अच्छे-

अब किसी आध्यात्मिक आदमी से जा कर पूछिए की ये श्रृष्टि किसने बनाई उसका जवाब होगा भगवान, भगवान क्या है वो हमेशा से था हमेशा रहेगा न उसे बनाया जा सकता है न नष्ट किया जा सकता है वो हमेशा से था हमेशा रहेगा वो हर रूप में आता है| 

देखिये आपको वर्णन एक जैसा मिलेगा सिर्फ शब्दावली अलग होगी तो अगर आपको लगता है की आप सिर्फ हाड़ मास के इन्सान है तो आप फिर से सोचिये आप में एक आत्मा है आप एक ऊर्जा क्षेत्र हैं जो एक बड़े ऊर्जा क्षेत्र में काम  कर रहा है हम सभी जुड़े हुए है बस हमें दिखता नहीं न तो कुछ बाहार है न भीतर है श्रृष्टि  में हर चीज जुडी हुई है सब एक ही उर्जा का क्षेत्र है|

"ज्यादातर हमारा ध्यान शारीरिक बनावट की और लगा रहता है लेकिन शरीर तो आत्मा का सिर्फ एक चोला है आत्मा अमर है और आप अनंत जीवन है आप ऊर्जा का स्रोत हैं आप इन्सान के रूप में जन्में इश्वर है जिसमें कोई कमी नहीं|"


जैसा की शास्त्रों में कहा गया है की हम सभी ईश्वर की ही क्षवी है यानि की हम एक जरिया हैं जिससे पूरी श्रृष्टि अपने आप को महसूस करती है हम कह सकते हैं की हम अनंत क्षेत्र हैं प्रकट होने वाली संभावनाओं के, ये सारी बातें सच हैं|


हर महान परम्परों ने आपको बताया है की आपको रचनात्मक स्रोत की क्षवी में ही  बनाया गया है इसका मतलब है की आपके अन्दर अपनी दुनिया बनाने की ईश्वरीय शक्ति है और आप ऐसा कर सकते हैं शायद अपने आजतक जो भी चीजें बनायीं हैं वो खुबसूरत है और आपके  योग्य है या शायद आपने न बनाई  हो जो भी हो आप इसपर गौर करें की आपकी जिंदगी में जो भी नतीजे आये हैं क्या वो वही हैं जो आप चाहते हैं और  आपके योग्य है अगर वो आपके योग्य नहीं है तो उन्हें बदलने का सही वक्त कब आएगा क्योकी ऎसा करने के लिए आपमें वो शक्ति है|



"सारी  शक्ति अन्दर से आती है और इसलिए ये हमारे नियंत्रण में  है|"
 

 आप कहेंगे की तो क्या हुआ पर असली सवाल ये है की आप क्या करेंगे आप का चुनाव क्या होगा आप अपने अतीत में उलझे रहें या अपनी चाहत पर फोकस करें और जब आप वही सोचते हैं जिसकी चाह हो तो अनचाही चीज का वजूद खत्म हो  जायेगा|

आप ही अपने जीवन के शिल्प कार  है आप ही लेखक है अपनी कहानी खुद लिखिए कलम आपके हाँथ में है और इसका नतीजा वही होगा जो आप चाहेगें|

इस नियम की खूबसूरती यही है की आप इसे कही से भी शुरू कर सकते है आप जहाँ हैं वहीँ से शुरू कर सकते है दिल से सोचेंगे तो आप अपने अन्दर एक संगीत और एक ख़ुशी का जज्बा पैदा होता हुआ पायेंग और श्रृष्टि  उसमें  सुर मिलाना शुरू कर देगी, सिर्फ इसमें महत्वपूर्ण है आपका विश्वास .                    Admin- Abhijeet Srivastava

             -( THIS BEAUTIFUL ARTICLE IS HINDI TRANSLATION OF THE SECRET: FIRST TIME ON THE WEB)


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो कृपया आप इस अपनी फेसबुक ID या  GOOGLE+ पर
जरुर शेयर करें 
यदि आपके पास हिंदी या इंग्लिश में कोई INSPIRATIONAL STORY, NEWS, ARTICLE, या LIFE
EXPERIENCE हो जो आप शेयर करना चाहते हैं तो आप हमें मेल कर सकते हैं, पसंद आपने पर
हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ इस वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे!
हमारी ईमेल आई डी है : adarshjivanforyou@gmail.com
धन्यवाद
tags:- adarshjivan, motivational, inspirational, jadu, magic, secret of success, hindi site

7 टिप्‍पणियां:

Please Comment Your Views or Ask Questions