आदर्शजीवन ब्लॉग का ये प्रयास रहता है की ये अपनी पोस्ट के माध्यम से आप सभी READERS को आपके बहुमूल्य जीवन के लिए प्रेरित करती रहे और आपका मार्गदर्शन करे!
अक्सर ऐसा होता है की आप अपने भविष्य के लिए चिंता करते हैं और अपने जीवन में अनचाहा तनाव, डर, और उन मानसिक रोगों को पैदा कर लेते हैं जो आपको बहुत कमजोर बना देते हैं, और आप अपना भविष्य ख़राब कर लेते हैं क्योंकि आपका भविष्य वही होगा जैसा आपका वर्तमान है!
आपको इसकी बहुत फिक्र है की क्या हुआ था या क्या होगा एक कहावत है:
मेरा मानना है की जब आप के मन की आवाज बाहरी नजरियों और मशवरों से ज्यादा ताकतवर हो जाये तो आप अपनी जिंदगी के मालिक बन जाते हैं पहले स्थिर होना सीखिए और आप जो नहीं चाहते वहां से अपना ध्यान हटा लीजिये और उससे जुडी अपनी सारी भावनाओं से भी फिर अपना सारा फोकस उस पर ले आईये जो आप चाहते हैं क्योंकि ऊर्जा वहीँ बहती है जहाँ ध्यान जाता है दुनिया को बदलना आपका काम नहीं हैं ना ही लोगों को बदलना आपका काम है श्रृष्टि के बहाव के साथ बहना और इस दुनिया मे अपनी जिंदगी का भरपूर आनंद उठाना!
- ADMIN
अक्सर ऐसा होता है की आप अपने भविष्य के लिए चिंता करते हैं और अपने जीवन में अनचाहा तनाव, डर, और उन मानसिक रोगों को पैदा कर लेते हैं जो आपको बहुत कमजोर बना देते हैं, और आप अपना भविष्य ख़राब कर लेते हैं क्योंकि आपका भविष्य वही होगा जैसा आपका वर्तमान है!
आपको इसकी बहुत फिक्र है की क्या हुआ था या क्या होगा एक कहावत है:
अतीत इतिहास है , भविष्य अनजान प्यास है पर!
आज एक सम्मान है तभी तो इसे कहते हैं वर्तमान!
- ADMIN
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please Comment Your Views or Ask Questions