MY FAVORITE LOVE STORY ⧭
जब से तुमको पाया है खोये खोये रहते है
मुझमें ये प्यार कौन भरता है, क्यों भरता है
मन करता है की मैं जब तक मैं
सांसे लूं
तब तक तुम्हारा साथ हो, और उसके बाद भी
जीवन में सिर्फ तेरा प्यार पाना ही मेरा मकसद है
तेरे चेहरे को मुस्कुराता हुआ और खुशिया देना
क्योंकि अब मेरी अपनी कोई ख़ुशी नहीं है जो है
सिर्फ तुम्हारे लिए है और तुम्हारे साथ है
अब मेरे सपनो में एक नया रंग है, और उसका
एहसास इतना प्यारा है की कभी बोल के बयां नहीं
किया जा सकता. सिर्फ महसूस किया जा सकता है.
- LOVE U RASHMI
PLEASE NEVER LET ME GO AND HOLD MY HANDS FOREVER
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please Comment Your Views or Ask Questions